एक कदम सुरक्षा की ओर

एक कदम सुरक्षा की ओर 




एक कदम सुरक्षा की ओर 

सरकार द्वारा हैलमेट अभियान चलाया जा रहा है, जो की जनहित मैं लाभदायी है, किन्तु सरकार इसमें हल्का सा फेर बदल करे 
तो जन धन की रक्षा तो होगी ही साथ ही सरकार को आर्थिक लाभ भी होगा। 
यदि किसी व्यक्ति के पास हैलमेट नहीं है तो पुलिस उसका चालान करती है,
 उसके बजाय पुलिस कर्मी उक्त व्यक्ति को उसी समय हैलमेट दे और रसीद काटकर पैसे ले लें। 
जिससे उक्त व्यक्ति को हर्जाने की रकम मैं ही  हेलमेट प्राप्त हो जायेगा 
यदि वह व्यक्ति पुनः बगैर हैलमेट के पकड़ा गया तब उसे पुनः हैलमेट दे और रसीद काटले  
इससे वह व्यक्ति बार बार हैलमेट खरीदने के बजाए, उसे लगाने के लिये मजबूर हो जाएगा। 
इसी प्रकार अगर बीमा न हो तो चालान की बजाय तुरंत बीमा भी करवा दे.

Comments