हिंदी में लाना चाहते है अच्छे अंक तो व्याकरण, निबंध और लेखन पर दें विशेष ध्यान

हिंदी में लाना चाहते है अच्छे अंक तो व्याकरण, निबंध और लेखन पर दें विशेष ध्यान


हिंदी में लाना चाहते है अच्छे अंक तो व्याकरण, निबंध और लेखन पर दें विशेष ध्यान

बोर्ड परीक्षा में जितने जरूरी अन्य विषय है,  उतना ही जरूरी हिंदी का विषय भी है.
यह  एक ऐसा विषय है जिसकी तैयारी के लिए भरपूर समय चाहिए.
अगर आप हिंदी विषय में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो अपनाएं यह तकनीक..

- हिंदी में व्याकरण पर ध्यान देना सबसे जरूरी है.
ये एक ऐसा विषय है जिसमें शिक्षक मात्राओं की जरा-सी गलती पर अंक काट लेते हैं.

- हिंदी के प्रश्न पत्र में काव्यांश से जुुड़े सवाल जरूर आते हैं. अगर इसकी तैयारी अच्छी नहीं हुई,
तो छात्रोँ  के सबसे ज्यादा अंक काव्यांश में ही कटते हैं.
काव्यांश दो बार जरूर पढ़ें और सोचें कि कवि का क्या तात्पर्य है  साथ ही कवियों के नाम जरूर याद रखें.

- अपठित गद्यांश में शब्द सीमा पर विशेष ध्यान दें और हर प्रश्न में 6 या 7 लाइन से ज्यादा ना लिखें ताकि बाकी प्रश्नो को भी वक्त मिले। .

- किसी भी विषय पर निबंध, या पत्र लेखन के लिए बार बार दोहराये , लंबा-चौड़ा निबंध लिखने से बचे और पॉइंट टू पॉइंट लिखे

- यदि प्रश्न पत्र में विज्ञापन लेखन आता है तो उसमें रंगो का इस्तेमाल जरूर करें. जितना आकर्षक विज्ञापन होगा उतने अंक मिलेंगे.
साथ ही विज्ञापन को रोचक बनाने के लिए आकर्षक स्लोगन लिखना ना भूलें.

Comments