बोर्ड परीक्षा मैं ऐसे करें अंग्रेजी के पेपर की तैयारी, आएंगे आपके अच्छे अंक

बोर्ड परीक्षा मैं ऐसे करें अंग्रेजी के पेपर की तैयारी, आएंगे आपके अच्छे अंक 





अगर आप अंग्रेजी विषय में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो उसके लिए प्लानिंग करना बेहद जरुरी है . 
जो अंग्रेजी में अच्छे अंक लाने में आपकी मदद करेंगे  ...

अनसीन पैसेज
अनसीन पैसेज हल करने से पहले उसके सवालों को पहले अच्छे से पढ़ें और फिर पैसेज को पढ़ें.
सवालों के जवाब जैसे-जैसे मिलते जाएं, उन्हें अंडरलाइन/हाइलाइट कर दें
और फिर सावधानी पूर्वक लिख लें. इस तरह आपका समय भी बचेगा.

राइटिंग सेक्शन के लिए
इस सेक्शन के लिए लेटर, निबंध आदि लिखने से पहले उसके महत्वपूर्ण बिंदुओं को लिख लें.
ताकि कोई प्वॉइंट छूटे नहीं और आपका समय भी बर्बाद न हो. पॉइट-पॉइट-टू लिखने की कोशिश करें. लंबा लिखने से बचें.

ग्रामर पर दें खास ध्यान
अंग्रेजी के पेपर को देते समय व्याकरण का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, प्रश्न पत्र  में व्याकरण के सवाल जरूर आते है, लेकिन इसमें आपको अच्छे अंक सिर्फ तभी मिलेंगे जब आपकी प्रैक्ट‍िस अच्छी होगी.
जितने ज्यादा सैम्पल पेपर हल करेंगे, अंक उतने ही बेहतर आएंगे.

लिटरेचर
इस सेक्शन में अच्छे मार्क्स लाने के लिए लिटरेचर की किताब ध्यान से पढ़ें.
खासतौर से कविताओं पर ज्यादा नजर रखें. अगर कोई कविता या कोई कहानी समझने में समस्या हो रही है
तो अपने शिक्षक की मदद लें.  साथ ही साथ कविता और कहानी के लेखक का नाम जरूर याद रखें.


कॉपी हो  साफ-सुथरी 
अगर आपने पूरा पेपर ध्यान से किया है लेकिन आपकी कॉपी साफ-सुथरी नहीं है, तो समझ लें सारी मेहनत पानी फिर गया. इसलिए उत्तर साफ-साफ और सुंदर लिखें. परीक्षा में केवल कुछ ही समय बाकी है, इसलिए साफ-साफ और सुंदर लिखने का लगातार प्रयास करें.

Comments