विश्व कैंसर दिवस पर जाने कैंसर जैसी घातक बीमारी के विषय में

विश्व कैंसर दिवस पर जाने कैंसर जैसी घातक बीमारी के विषय में 



आइए जानते है विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जैसी घातक बीमारी के विषय में

प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है,
इस घातक बीमारी को नियंत्रित करने और उससे लड़ने के लिये विश्व कैंसर दिवस के कार्यक्रम की स्थापना 1933 में स्वीट्ज़रलैण्ड के जेनेवा में  शुरु हुई ।

कैंसर के अनेक प्रकार या रूप होते  है। जैसे-  ब्रेन कैंसर, बोन कैंसर, किडनी कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर, स्किन कैंसर, स्टमक कैंसर,
थायरॉड कैंसर, माउथ कैंसर, ब्लड कैंसर इत्यादि।

कैंसर क्या होता है
शरीर में कोशिकाओं के समूह की अनियंत्रित वृद्धि कैंसर है। जब ये कोशिकाएं टिश्यू को प्रभावित करती हैं तो कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है। कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। यदि कैंसर का सही समय पर पता ना लगाया गया और उसका उपचार ना हो तो इससे मौत भी हो सकती है।

Comments