गणित विषय में लाना चाहते है अच्छे अंक तो अपनाएं ये आसान तरीके

गणित विषय में लाना चाहते है अच्छे अंक तो अपनाएं ये आसान तरीके




बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को सबसे ज्यादा भय गणित विषय का होता है. क्योंकि ज्यादातर छात्र गणित को कठिन विषय मानते हैं. अगर आप गणित की सही तैयारी करेंगे तो आप भी अच्छे अंक हाशिल कर सकते हैं.

- गणित में ज्यादातर विषय एक दूसरे से जुड़े होते हैं. अगर आपने कोई भी विषय छोड़ दिया तो आपको अगले विषय में परेशानी हो सकती है.
इसलिए सभी विषयों को समान अहमियत दें. सबसे पहले सभी विषयों के कॉन्सेप्ट को समझने की कोशिश करें.

- गणित की तैयारी और मजबूत करना चाहते हैं, तो पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों को हल करें.

- सूत्र याद रखना गणित में सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर आपको वह याद नहीं है तो आपका समय भी बर्बाद होगा और आप सवाल हल भी नहीं कर पाएंगे. इसलिए सूत्र के लिए अलग से नोट्स बना लें. आप सूत्र  के लिए  लिस्ट भी  बना सकते हैं. - सभी प्रमेय की अच्छी से तरह से तैयारी करें, ताकि आप सवाल आसानी से हल कर सकें.

- याद रखें, गणित की परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट बहुत अहम होता है. गणित की  परीक्षा में गणना लम्बी हो सकती हैं, इसलिए समय बर्बाद करने से अच्छा है गणना करने के शॉर्ट कट याद कर लें.

Comments