सागर शहर की धड़कनो में समाया डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय

सागर शहर की धड़कनो में समाया डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय




हमारा देश भारत , भारत के मध्य में स्थित हैं राज्य मध्य प्रदेश , मध्य प्रदेश के हृदय में बस्ता हैं शहर सागर और सागर शहर की धड़कनो में समाया हैं डॉ हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय। ..

डॉ हरि सिंह गौर ने बुंदेलखंड के छात्रों को आगे लाने एवं उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विश्वविद्यालय का स्वपन देखा।
डॉ गौर ने अपने जीवन की समस्त पूँजी को निझावर कर 18 जुलाई 1946 में डॉ हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की स्थापना की।

तो आईये जानते हैं वर्तमान पाठ्य क्रमों के विषय में

स्नातक कार्यक्रम के अंतर्गत BA, BA (BED), BFA, B.COM, BSC, B.PHARMA, BA (LLB), B.LIB, एवं  BJ पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया जा सकता हैं।

कला संकाय के अंतर्गत स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व ,मानव विज्ञानं , अपराध शास्त्र , अर्थशास्त्र, अंग्रेजी , भूगोल ,हिंदी , इतिहास, भाषा विज्ञानं , संगीत , दर्शन शास्त्र ,राजनिति विज्ञानं एवं लोक प्रशासन , मनोविज्ञान , संस्कृत , समाज शास्त्र , समाज कार्य , उर्दू , योग विज्ञानं , ग्रामीण विकास एवं ललित कलाएं सम्मलित हैं।

विज्ञानं संकाय के अंतर्गत स्नातकोत्तर कार्यक्रम में मानव विज्ञानं , वनस्पति विज्ञानं , रसायन शास्त्र , नयायलिक विज्ञानं , भूगोल , गणित , भौतिकी , प्राणी शास्त्र , मनोविज्ञान , योगविज्ञान , व्यावहारिक सूक्ष्म जीव विज्ञानं ,एवं जैव प्रोधौगिकी सम्मलित हैं।

इनके अलावा स्नाकोत्तर कार्यक्रम के अंतर्गत M.COM , MBA, LLM, MED, MJ, M.PHARM , M.TECH, तथा MCA पाठ्य क्रम शामिल हैं।

पीएचडी कार्यक्रम में मानव विज्ञानं , व्यावहारिक भूगर्व शास्त्र , व्यावहारिक माइक्रो बायोलॉजी , जैव प्रोधौगिकी, वनस्पति विज्ञानं , रसायन शास्त्र , वाणिज्य , अपराध शास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी ,हिंदी ,  गणित , भीइसजीक विज्ञानं , दर्शन शास्त्र,  समाज शास्त्र, तथा प्राणी शास्त्र सम्मलित हैं।

दूरवर्ती शिक्षा पाठ्यकर्मों के अंतर्गत पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञानं विषय में स्नातक तथा स्नातकोत्तर की उपाधि हाशिल की जा सकती हैं। साथ ही पर्यावरण प्रबंधन , कार्मिक प्रबंधन , अंतरास्ट्रीय व्यापार एवं निर्यात प्रबंधन , मनोविज्ञान प्रामर्शान , योग एवं मनोचिकित्सा तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया जा सकता हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि हैं  - 15 अप्रैल 2018
प्रवेश परीक्षा की तिथियाँ हैं  - 16 , 17 एवं  18 मई  2018

अधिक जानकारी हेतु  www.dhsgu.ac.in या  www.dhsgu.mponline.gov.in पर प्रवेश अधिसूचना उपलब्ध हैं




Comments